LPG Gas Cylinder Ekyc: गैस सिलेंडर पर सब्सिडी – 450 रुपए में सिलेंडर !

lpg gas cylinder ekyc

LPG Gas Cylinder Ekyc: गैस सिलेंडर पर सब्सिडी – 450 रुपए में सिलेंडर !

LPG Gas Cylinder Ekyc: भारत में lpg gas cylinder पर सब्सिडी दी जाती है. लेकिन इसके लिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होगा. दरअसल, अब आपको एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए eky-c कराना होगा। 

इसके लिए आप अपनी संबंधित गैस एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके साथ ही eky-c नहीं कराने वाले लाभार्थियों की subsidy भी रोकी जा सकती है. भारत सरकार के तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार सब्सिडी प्राप्त गैस मूल्य प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के लिए eky-c अनिवार्य कर दिया गया है। 

lpg gas cylinder ekyc

कृपया ध्यान दें कि यह eky-c गैस एजेंसी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। सरकार के निर्देश पर 25 नवंबर से eky-c शुरू की गई, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। ध्यान दें कि अगर आप गैस सब्सिडी पाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करा लें। 

इतने सारे लोगों ने e-KYC करा लिया है 

LPG Gas Cylinder Ekyc: भारत गैस की स्थानीय उमा भारत गैस एजेंसी के संचालक सतेंद्र सिंह के मुताबिक मंत्रालय के निर्देश के बाद उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का काम चल रहा है। उनकी एजेंसी से जुड़े  15,500 उपभोक्ताओं में से अब तक मात्र 500 ने ही eky-c कराया है. 

ये भी पढ़ें- Ladli Laxmi Yojana: अब बेटी को 2 लाख रुपये देगी सरकार, जानिए कब से शुरू हो रही है ये योजना?

आधार कार्ड बहुत जरूरी है 

  • उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एजेंसी के वाहन जो गैस आपूर्ति के लिए सिलेंडर ले जाते हैं, उन्हें सब्सिडी प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय के भीतर ईकेवाईसी करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है. इसका कारण यह है कि बायोमेट्रिक मशीन पर आधार नंबर और अंगूठे का निशान डालना होता है. 
  • देश और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं और इन योजनाओं के माध्यम से देश और राज्य सरकारें लोगों को कम से कम कीमत पर रसोई गैस उपलब्ध कराने का प्रयास करती हैं।
  • ऐसे में अब राजस्थान की नई सरकार भी राज्य के लोगों को 450 रुपये में सिलेंडर देगी, तो आइए आज इसके बारे में जानते हैं। 

lpg gas cylinder ekyc

इसे कैसे प्राप्त करें 

बता दें कि राजस्थान में सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार भी इस पर सहमत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सरकार घोषणापत्र के हर वादे को पूरा करेगी. इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. 

जानिए 450 रुपये में कैसे मिलेगा इसे 

केंद सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 600 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही हैकेंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ज्यादा रियायतें नहीं देगी. राजस्थान में बीजेपी को अपना वादा पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार को अपने स्तर पर 450 रुपये यानी 150 रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे.

 

External links